शारीरिक शिक्षा विभाग DSB परिसर द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वाद विवाद (म/पु ) प्रतियोगिता का आयोजन कला संकाय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। जिसका विषय Topic. in English—-“india is reaping the benefits of its demographic dividend”
टॉपिक हिंदी में….(भारत अपने जनसंख्या- लाभांश – [Demographic] का सदुपयोग कर रहा है). जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के सम्बद्ध परिसर, महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया इसमें MBPG कॉलेज हल्द्वानी सरदार भगतसिंह PG कॉलेज रुद्रपुर RHPG कॉलेज काशीपुर, महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, I M T कॉलेज काशीपुर, GDC कॉलेज कोटाबाग, राजकीय महाविद्यालय हल्दुचौड़ आदि ने प्रतिभाग किया।जिसमें प्रथम स्थान एस सी गुड़िया कॉलेज काशीपुर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान डी एस बी परिसर नैनीताल ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो० अतुल जोशी, प्रो०एल एम० जोशी, प्रो०ललित तिवारी, प्रो० एल एस लोधियाल,डा० नीलू लोधियाल, डा० नगेन्द्र शमा डा० संतोष कुमार डा० एच सी जोशी,डा० ललिता जोशी, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, व अनीता रावत आदि मौजूद रहे।
कुमाऊं विश्वविध्यालय अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता मे एससी गुड़िया कॉलेज काशीपुर रही विजेता
By
Posted on