धारी। राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख में एससी वर्ग के छात्रों को प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीण मनोज कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, हेमचंद्र ने खंड शिक्षा अधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।हरिनगर के ग्रामीणों ने एसडीएम, बीईओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में एससी बाहूल्य हरिनगर अक्सोड़ा गांव है। जहां के बच्चे कक्षा नौ में प्रवेश के लिए नजदीकी राईका कसियालेख में आवेदन कर रहे हैं। जो कि उनके गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एससी बाहूल्य गांव के बच्चों को सीट खाली नहीं होने की बात कहकर विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रवेश पाने के लिए जुगत लगानी पड़ती है और जिस की जुगत नहीं लगती है उसे प्रवेश नहीं दिया जाता।आगे पढ़ें….
आरोप है कि बीते साल भी गांव के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पाया। जिस कारण कुछ बच्चों का स्कूल ही छूट गया। उनका कहना है कि यहां से उनके बच्चों को करीब छह किलोमीटर दूर राईका आगर स्थित पोखराड़ इंटर कॉलेज में प्रवेश लेने को कहा जा रहा है। वहां तक जाने के लिए बच्चों को जंगल के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें काफी परेशानी होती है। ऐसे में बच्चों को स्थानीय विद्यालय में ही प्रवेश दिए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया कि बीते साल भी इस संबंध में बीईओ को पत्र दिया गया था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।आगे पढ़ें….
उधर,पुष्कर दुम्का, प्रधानाचार्य राईका कसियालेख का कहना है कि विद्यालय में कई एससी वर्ग के छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं। दरअसल कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए मात्र 45 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। पर हम अब तक 70 बच्चों को प्रवेश कक्षा नौ में करवा चुके हैं। 41 बच्चों के आवेदन अभी और प्राप्त हुए हैं। पर उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद अतिरिक्त सेक्शन बनाकर सभी बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है।