कुमाऊँ

नैनीताल में सर्वोदय सेवा समिति ने किया “ताजमहल का टेंडर” नाटक का मंचन

नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में शुक्रवार को सर्वोदय सेवा समिति नैनीताल द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से “ताजमहल का टेंडर” नाटक का मंचन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया,इस दौरान संस्था के अध्यक्ष आनंद मेहरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान सबसे पहले कलाकारों द्वारा ओ नंदा-सुनंदा तू दैण है जाए.. वंदना व पारै भिड़े की बसंती छोरी कुमाउंनी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी,जिसके बाद नाटक ताजमहल का टेंडर का मंचन किया गया, वही नंदा राजजात का मनमोहक मंचन से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट

कार्यक्रम का निर्देशन पवन कुमार, निर्देशन जावेद हुसैन,संगीत अजय कुमार,मंच सज्जा नीरज डालाकोटी,रूप रक्षित टम्टा,हारमोनियम पर अजय कुमार,ढोलक पर राहुल कुमार ने अपना योगदान दिया। वही पवन कुमार,जावेद हुसैन,नीरज डालाकोटी,जसीद आलोक,यश पांडे,सूरत सिंह जीना, रक्षित, टम्टा, विशाल,रितिक टम्टा ने अभिनय किया।

To Top

You cannot copy content of this page