धर्म-संस्कृति

सर्वोदय सेवा समिति के कलाकारों ने बांधा समां

नैनीताल। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सर्वोदय सेवा समिति द्वारा मंगलवार को निशांत स्कूल में भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य तारा बोरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।कलाकारों द्वारा “ओ नंदा-सुनंदा तू दैण है जाए” वंदना के साथ किया।जिसके बाद झोड़ा हिट मधु व छपेली सहित कुमाउंनी गीतों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भी झमने पर मजबूर कर दिया।तथा कलाकारो ने छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़ने व नशे से दूर रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि तारा बोरा ने कहा कि समय-समय पर सभी स्कूलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे कि बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चल सके।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  सावन माह का पहला सोमवार नयना देवी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

इस दौरान दीपा मेहरा माया बिष्ट रितिका बिष्ट दिवाकर सिंह रजनी फर्त्याल आरती मेहरा कविता भंडारी रितु चंद्रप्रकाश आशीष लक्ष्मण किशन लाल रक्षित पवन कुमार आदि कलाकार मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page