कुमाऊँ

सरिता ने व्यापारियों की मांग का किया समर्थन, कहा प्रदर्शनी में केवल हस्तशिल्प के ही लगने चाहिए स्टाल


नैनीताल। शनिवार सुबह से ही व्यापारियों के विरोध से बीएसए मैदान में लगी हस्तशिल्प प्रदर्शनी को प्रशासन द्वारा पहले तो हटाने के निर्देश दिए गए लेकिन बाद में फिर प्रदर्शनी को लगाए रहने की अनुमति दे दी गई जिसको लेकर देर शाम देहरादून में मौजूद नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने स्थानीय व्यापारियों की मांग को देखते हुए कहा कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी में केवल हस्तशिल्प से संबंधित स्टॉल ही लगने चाहिए, इसके अलावा और कोई भी स्टाल प्रदर्शनी में नहीं लगेंगे जिससे कि स्थानीय व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़े, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अब धीरे-धीरे व्यापारियों की गाड़ी पटरी पर लौट रही है ऐसे में ठीक सीजन के समय प्रदर्शनी से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान
To Top

You cannot copy content of this page