ज्योलीकोट। अन्तर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष 2023 अभियान के तहत गुरुवार को कृर्षि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के तत्वावधान मे राप्रापा ज्योलीकोट में ग्राम भल्यूटी, चोपड़ा सहित न्याय पंचायत ज्योलीकोट के गांव की 13 महिलाओं ने मोटे अनाज पकवान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें मडुवा व अन्य मोटे अनाज से बने तरह तरह पकवान जिसमें मडुवा की बर्फी,बेड़ुवा, रोटी,चटनी, सब्जी,काले भट की चुड़कानी अन्य सुन्दर पकवान प्रस्तुत किए। पकवान प्रतियोगिता सरिता बोरा प्रथम, कमलेश जीना द्वितीय एवं आनन्दी जीना व गोविन्दी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा सभी को सम्मानित किया गया। इस दौरान भल्यूटी की प्रधान रजनी रावत, प्रधान सरियाताल संरक्षक प्रधान संघठन भीमताल हरगोविंद रावत,प्रभारी कृर्षि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट,डॉ. सी तिवारी,डॉ. बलवान सिंह,डॉ. दिपाली तिवारी,डॉ.सुधा जुगारिया,डॉ.शशि तिवारी, मन्जु काण्डपाल,शकुंतला नेगी,नीलम रावत आदि मौजूद रहे।
मोटा अनाज पकवान प्रतियोगिता में सरिता बोरा ने किया प्रथम स्थान हासिल
By
Posted on