नैनीताल। पर्यटन सीजन के दौरान महिलाओ की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा मॉल रोड मल्लीताल व तल्लीताल के व्यस्ततम शौचालय में महिलाओं हेतु सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है।तथा नगर में बीते लंबे समय से बड़ी समस्या सैलानियो के लिए निशुल्क पीने की ब्यवस्था नही होने से सैलानियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।लेकिन अब पालिका द्वारा नगर के सभी वार्डो में वाटर कूलर लगाए गए है जिससे स्थानीय लोगो सहित सैलानियो को भी पीने के पानी के इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा।आगे पढ़ें…..
ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए तल्लीताल,मल्लीताल मॉल रोड सहित कुल पांच सार्वजनिक शौचालयो में महिलाओ की सुविधा के लिए सैनिटरी पैड मशीन स्थापित कर दी गयी है। साथ ही पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर के सभी वार्डो में वाटर कूलर लगाए गए है।जिससे लोग निशुल्क पीने का पानी ले सकते है।आगे पढ़ें…..
बता दे कि नगर में वर्ष भर सैलानियो की भीड़ लगी रहती है ऐसे में खासकर गर्मी के सीजन में पीने के पानी की तलाश में सैलानी इधर-उधर भटकते रहते थे लेकिन अब पालिका द्वारा जगह-जगह वाटर कूलर स्थापित किये जा रहे है।जिससे अब लोगो को पीने के पानी के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा।