शिक्षा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद की पुत्री,खुशी शोएब ने 98.8 अंकों के साथ नैनीताल में किया है दूसरा स्थान हासिल

मानवीय उत्थान सेवा कार्यों में जुड़ना चाहती,: खुशी शोएब

नैनीताल। रविवार को आईएससी ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। नैनीताल में भी सभी चार स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

ऑल सेंट कॉलेज की खुशी शोएब ने 98.8 फीसदी अंकों के साथ नैनीताल में दूसरा स्थान हासिल किया है।

नैनीताल बोट हाउस क्लब के उप सचिव व कारोबारी तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद व मुक्ता साह की पुत्री खुशी शोएब ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता सहित अपने गुरुजनों को दिया है। खुशी शोएब मानवीय उत्थान सेवा कार्यों में जुड़ना चाहती हैं। और आगे की पढ़ाई बंगलुरु में करना चाहती हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page