नैनीताल। प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मानसून के पहूंचने की उम्मीद जताई जा रही है।लेकिन मानसून से पहले ही बीते कुछ दिनों से नैनीताल में लगातार रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका है।मौसम विज्ञान केंद्र जीजीआईसी के अनुसार मंगलवार को नगर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को भी नगर में सुबह से दोपहर तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।वही पर्यटन सीजन होने के चलते मंगलवार को भी देश के अलग-अलग राज्यो से काफी संख्या में नैनीताल पहूंचे सैलानियो ने रिमझिम बारिश के बीच रंग बिरंगी छतरियों के सहारे नैनीताल की सुंदरता का लुफ्त उठाया तो वही विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन व बारापत्थर में घुड़सवारी का आनंद भी लिया। और मॉल रोड भोटिया मार्किट पंत पार्क फड़ बाजार से खरीदारी की तथा केप गार्डन, सरियाताल,स्नो व्यू हिमालय दर्शन से नगर की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।
रिमझिम बारिश का रंग बिरंगी छतरियों के सहारे सैलानियो ने लिया आनंद
By
Posted on