शिक्षा

सैनिक स्कूल के छात्र ने लहराया एनडीए की परीक्षा में परचम देश भर में पहला स्थान

भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया शुक्रवार को देश की प्रतिष्ठित एन डी ए की परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही सैनिक स्कूल खुशी से झूम उठा विद्यालय के छात्र शिवराज पछायी ने देश भर की परीक्षा में टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया है शिवराज मूल रूप से मुनस्यारी जैसे क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाले शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते है जबकि उनकी धना देवी ग्रहणी है शिवराज वर्ष 2015 से 2022 तक विद्यालय के छात्र रहे है । प्रतिभाशाली शिवराज शुरुवात से बेहद अनुशासित व संयमित रहे है वे विद्यालय के कैप्टन भी रहे है खेल में बेहतरीन हिने के साथ ही शिवराज अच्छे वक्ता भी रहे है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल सहित विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे कहा कि शिवराज की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

To Top

You cannot copy content of this page