खेल समाचार

इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता पर सैनिक स्कूल का कब्जा मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नैनीताल। डीसाए मैदान में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को भारतीय धहीद सैनिक विद्यालय और सेंट जेवियर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट जेवियर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 75 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में सैनिक स्कूल की टीम ने मात्र 11 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर फाइनल अपने नाम कर लिया।मैच के निर्णायक सचिन कनौजिया और मोहित बिष्ट तथा  हर्षित और वरुण ने स्कॉलर की भूमिका निभाई।आगे पढ़ें क्या कहा मुख्य अतिथि पुनीत टंडन ने

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है और इनमें से कई युवा आगे चलकर क्षेत्र राज्य व का नाम रोशन कर सकते हैं।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

खेल को बढ़ावा देने के मकसद को लेकर खेल प्रेमी व स्व एनके आर्य ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहित आर्य द्वारा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान भारतीय सही सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता भी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page