दुर्घटना

दुखद:ओखलकांडा वाहन गिरा खाई में 6 की मौत,यही पर बीते वर्ष 10 की हुई थी मौत

नैनीताल। बुधवार शाम को नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट के समीप बोलोरो वाहन संख्या UK04TA4243 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें चालक भुवन भट्ट समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई,जबकि चार गंभीर घायल हो गए। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को मृतकों को खाई से बाहर निकाल घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बता दें कि बीते वर्ष भी इसी स्थान पर एक वाहन के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़
To Top

You cannot copy content of this page