नैनीताल। शुक्रवार को पहला सड़क हादसा सुबह भवाली निगलाट के समीप हुआ जिसमें कार चालक की मौत हो गयी,वही दोपहर को भवाली मार्ग में ही जोखिया के समीप बाइक व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी,वही देर रात पंगोट मार्ग पर एक कार चालक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसको गम्भीर चोट पहुंची है।
शुक्रवार देर रात को पंगोट मार्ग में हिमायल दर्शन से थोड़ा आगे एक कार सवार अपनी अपनी कार खड़ी कर सड़क किनारे पर खड़ा था कि अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया पास से ही गुजर रहे एक अन्य वाहन चालक ने घटना की सूचना मल्लीताल थाने में आकर दी जिसके बाद पुलिस एसडीआरएफ व फायर की टीम मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को खाई से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय बीडी पांडे लाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
सड़क पर खड़ी घायल की गाड़ी भी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है।अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार सवार ने किसी खंबे से गाड़ी टकराई है जबकि घटना स्थल पर दूर दूर तक कोई खंबा मौजूद नही है।
वही गाड़ी से मिले कागजो से गाड़ी राजभवन कंपाउंड निवासी पुलिसकर्मी राजेश आर्य की है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चालक पुलिसकर्मी ही है या कोई अन्य।