दुर्घटना

दुःखद: black sunday उत्तरकाशी में बस गिरी गहरी खाई में 26 तीर्थ यात्रियों की  मौत

राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने व्यक्त किया शोक वहीं घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है

रविवार को उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री नेशनल हाईवे के समीप अनियंत्रित होकर तीर्थ यात्रियों की बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, बस में सवार मध्य प्रदेश के 29 लोगों में से 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों सहित मृतको को खाई से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10 बजे चली थी। शाम करीब 7 बजे उत्तरकाशी नेशनल हाईवे के समीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, वहीं घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

To Top

You cannot copy content of this page