कुमाऊँ

दुःखद: बगड़ तल्ला तोक तोला की 22 वर्षीय सुमन महरा का 6 घंटे बाद भी नही मिला सुराग,गुलदार के ले जाने की आशंका

नैनीताल। जनपद में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है अभी कुछ ही समय पूर्व भीमताल विधानसभा में गुलदार ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया था। नैनीताल व उसके आसपास भी लगातार गुलदार की आवाजाही से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।आगे पढ़ें

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5,:20 पर पंगोट के बगड़ तल्ला तोक तोला निवासी गोधन सिंह महरा की लगभग 22 वर्षीय पुत्री सुमन महरा को कोई हिंसक जानवर (गुलदार या बाघ) झपट कर ले गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में युवती की खोजबीन शुरू कर दी। और रात 11 बजे तक वन विभाग की टीम व ग्रामीणों द्वारा आसपास के करीब 5 से 7 किलोमीटर के क्षेत्र में सघन अभियान चलाया लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चल पाया अभी भी युवती की खोजबीन जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में खून के धब्बे व युवती के कपड़ों के टुकड़े मिले हैं। हालांकि वन विभाग ने गुलदार या बाघ द्वारा युवती को ले जाए जाने की पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के बिचखाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का किया निस्तारण
To Top

You cannot copy content of this page