बेतालघाट: क्षेत्र में आवारा घूम रहे जानवरों व फसलों को नष्ट करने को समस्या को लेकर चापड़ और रोपाशेरा की महिलाएं बेतालघाट थाने में पहुंची। थानाध्यक्ष से समस्या के समाधान की मांग की।
गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक पडियार के नेतृत्व में रोपशेरा व चापड की महिलाएं थाने में पहुंची और जमकर हंगामा काटा। साथ ही थानाध्यक्ष का घेराव कर समस्या के समाधान की मांग की।
महिलाओं ने बताया कि बारिश न होने से पहले ही फसल चौपट हो गई है, वही जो बची हुई फसल है उसे भी आवारा पशु नष्ट कर दे रहे हैं।
महिलाओं ने बताया कि गांव में जानवर रात भर उनके खेतों में रहते हैं जिससे उनकी खेती चौपट हो रही है। जिससे ग्रामीण अत्यधिक परेशान है वही महिलाओं ने कहा कि आए दिन दर्जनों की संख्या में गाय और बैल उनके खेतों में फसल नष्ट कर रहे हैं हर दिन ग्रामीणों द्वारा उन्हें नदी पर भगाया जाता है लेकिन वह फिर गांव में वापस लौट आते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है।
वहीं थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आसपास की गौशाला से संपर्क किया जाएगा और गांवों मैं घूम रहे पशुओं को वहां पहुंचाने हेतु गौशाला संचालकों से बात करेंगे।