शिक्षा

सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के तहत छात्राएं हुई कुमाउंनी संस्कृति से रूबरू

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के तहत बुधवार को देहरादून के सेलक्वि इंटरनेशनल स्कूल से आई छात्राएं ने खुर्पाताल बॉटनिकल गार्डन का भ्रमण कर कुमाऊँ की वनस्पतियों से रूबरू हुई। तथा छात्राओं ने भूमियाधार स्थित माउंटेन विलेज फाउंडेशन में ग्रामीणों के रहन सहन का अध्ध्यन किया व कुमाऊँ की संस्कृति का अभिन्न अंग माना जाने वाली ऐपण  कला के गुर सीखे। साथ ही गांव की महिलाओं को विद्यालय मे स्वयं बनाये गए सैनिटरी पैड भी दान किये। इसके अलावा विद्यालय मे चल रहे एस्ट्रोपाठशाला कार्यशाला मे प्रतिभाग कर हाइड्रोरॉकेट्री के गहन तत्वों की जानकारी ली व रात्रि आकाश अभिविन्यास का आनंद लिया व ज्ञान प्राप्त किया। इन छात्राओं ने विद्यालय मे आयोजित पुस्तक मेले से किताबें भी ली।विनिमय के माध्यम से इन छात्राओं ने उच्च स्तर की सामाजिक ज्ञान, जागरूकता, सांस्कृतिक विविधता के लिए स्वीकृति और अपनी सांस्कृतिक पूंजी में वृद्धि करने का अवसर मिला जिससे न केवल छात्राओं के ज्ञान मे वृद्धि हुई बल्कि उनके आत्मविश्वास का भी विकास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शनिवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित
To Top

You cannot copy content of this page