नैनीताल। सेंट मेरी कॉन्वेंट विद्यालय परिसर में बुधवार को विद्यालय की 30 छात्राओं ने रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वावधान रोटरी की शाखा इंटरैक्ट क्लब का चार्टर प्रदान कर इंटरैक्ट क्लब की स्थापना कराई गयी।
इस दौरान छात्राओं ने इंटरैक्ट क्लब की सदस्यता ग्रहण की और उन्हें उपस्थित रोटरीयन सदस्यों द्वारा इंटरैक्ट पिन प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का सफल संचालन रोटरी के पूर्व अध्यक्ष एवं क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल ने किया।
इंटरैक्ट संयोजक नरेंद्र लांबा ने और सभी उपस्थित रोटरी के सदस्यों ने इंटरैक्ट सदस्यों को इंटरैक्ट पिन पहना कर सेंट मेरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य को इंटराक्ट चार्टर प्रदान किया।
विक्रम स्याल ने बताया कि विश्व में 10700 इंटरैक्ट क्लब हैं,और इनमें दो लाख से अधिक सदस्य हैं।
भारत में 109 इंटरैक्ट क्लब हैं,और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में 28 इंटरैक्ट क्लब हैं जिसमें से 4 क्लब रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा इस वर्ष स्थापित किए जा चुके हैं।कहा कि रोटरी की युवा शाखा इंटरैक्ट क्लब अनेकों सामाजिक कार्य एवं स्वास्थ्य सेवाओं,सफ़ाई अभियान और समाज कल्याण के कार्यक्रम आयोजित कर के ये युवा शाखा अपना सक्रिय योगदान प्रदान करती है।
इस दौरान रोटरी क्लब के मनोज लांबा,अनु लांबा,नरेंद्र लांबा,अरुण शर्मा,आर बी सिंह,पी पी आहूजा,सुमित खन्ना,विक्रम स्याल, जे के शर्मा मौजूद रहे।