कुमाऊँ

रोटरी क्लब को नवाजा जाएगा रोटरी इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन क्लब की उपाधि से

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल के सभी सदस्य बने पॉल हैरिस फ़ेलो और ईआरईआरई  सदस्य तथा रोटरी क्लब नैनीताल ने एक और अब शत – प्रतिशत रोटरी इंटर्नैशनल फ़ाउंडेशन क्लब की उपाधि से नवाज़ा जाएगा। मुहिम की शुरुआत क्लब के पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने अपने कार्यकाल के दौरान 20 सदस्यों को पॉल हैरीस फ़ेलो की पिन पहना कर की गयी और इस वर्ष बबिता जैन ने अपने कार्यकाल में बाक़ी के सभी सदस्यों को पी एच एफ तथा ई आर ई वय बना कर रोटरी मंडल 3110 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और सुनहरा इतिहास रचा।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

इस विराट लक्ष को हासिल करने में सुभाष जैन,अरुण शर्मा,नवीन जिंदल,सचिव नरिंदर लामबा और  पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल समेत सभी रोटरी सदस्यों का विशेष योगदान रहा, रोटरी क्लब नैनीताल समूचे रोटरी मंडल 3110 में इकलौता रोटरी क्लब है जिसके सभी सदस्य पी एच एड और ई आर ई वय बने।पॉल हैरिस फ़ेलो रोटरी के संस्थापक थे उन्होंने रोटरी की शुरुआत वर्ष 1905 में अमेरिका के इवनस्टान में की थी।

To Top

You cannot copy content of this page