शिक्षा

रोटरी क्लब ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभन्न स्कूलो के छात्राओं को दिया वजीफा

नैनीताल। रोटरी क्लब ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वोट हाउस क्लब में मोहन लाल सह बालिका विद्या मंदिर की 9 छात्राओं, बालिकाएं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की चार,राजकीय पॉलीटेक्निक की चार,राष्ट्रीय शहीद समारक विद्यालय की पांच और डीएसबी की एक छात्रा सहित कुल 23 छात्राओं को वजीफा दिया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम

इस दौरान सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , मंडल 3110 के पूर्व मंडल अध्यक्ष एके एस, रोटेरियन पवन अग्रवाल,प्राची अग्रवाल,रोटरी क्लब नैनीताल, रोटरी क्लब हल्द्वानी और रोटरी क्लब रुद्रपुर के सदस्य आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page