कुमाऊँ

चार्टन लॉज में भूस्खलन का खतरा 18 परिवारों को घर खाली कराने के नोटिस होंगे जारी

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र के चार्टन लॉज क्षेत्र में बीते वर्ष से हुए भूस्खलन के बाद एक बार फिर भूस्खलन का खतरा बढ़ने लगा है। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने चार्टन लॉज क्षेत्र में एहतियातन 18 परिवारों को आवास खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।आगे पढ़ें

बता दे कि चार्टन लॉज में बीते वर्ष भूस्खलन में धसांव हुए क्षेत्र में पानी का रिसाव होने से अस्थाई रूप से लगाई गई जिओ बैग की दीवार नीचे की ओर धसने लगी है। खतरे को देखते हुए नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार गहतोड़ी ने विभागीय टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस बीच नगर पालिका व प्रशासन की टीम ने खतरे की जद में आ रहे भवनों को चिह्नित कर करीब 18 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस जारी करने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेला:ठेकदार का मानवीय चेहरा देख दुकानदार हुए भावुक:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page