शिक्षा

राइंका गुनियालेख में पीटीए कार्यकारिणी हुआ का गठन

नैनीताल/धारी।राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी में प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक का संचालन गणित प्रवक्ता अमर सिंह बिष्ट एवं गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय परिसर में अध्ययन एवं शिक्षण के वातावरण को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए अभिभावकों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के द्वारा अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के तरीकों को सदन में रखा । सचिव प्रभारी हरिश्चंद्र पाण्डे के द्वारा विगत वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया । नई कार्यकारिणी के गठन में पीटीए अध्यक्ष के रूप में नवीन चंद्र गुनियालेख प्रधानाचार्य पदेन उपाध्यक्ष ,सचिव हरिश्चंद्र पाण्डे ,कोषाध्यक्ष चंद्रप्रभा बेलवाल को सर्वसम्मति से चुना गया।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पैदा होते ही नवजात के सिर से उठा मां का साया


नए पीटीए अध्यक्ष नवीन चंद्र के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच सामंजस्य पूर्ण परिवेश में अध्ययन अध्यापन कार्य की बात कही। इस दौरान उमेश चंद्र, दिशा पांडे ,जगदीश चंद्र जोशी, सोनल जोशी, नीमा शाह , निशा प्रभा चन्याल ,संदीप कर्नाटक ,दीपा जोशी, लक्ष्मी दत्त बेलवाल एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

To Top

You cannot copy content of this page