नवाचार से शिक्षा की अलख जग रही है शिक्षिका सोनिका नेगी।
कई पुरस्कारों से हो चुकी है सम्मानित।
5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर अल्मोड़ा जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जीव विज्ञान प्रवक्ता सोनिका नेगी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता सोनिका नेगी ने नवाचार से शिक्षा की अलख जगाकर राष्ट्रीय फलक को छू लिया है। इनके विद्यार्थियों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न विज्ञान ड्रामा, विज्ञान प्रदर्शनी , जनसंख्या संबंधी प्रतियोगिताओं, एनएसएस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार प्राप्त किए है।
कोरोना महामारी में भी इन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और अपने घर में ही ऑनलाइन स्कूल खोल शिक्षा की अलख जगाने के प्रयास किए ,इनके यूट्यूब चैनल में जीव विज्ञान विषय से संबंधित विभिन्न विडियोज अपलोड है, जिनसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थी भी लाभान्वित हो रहे है।
लॉक डाउन के समय विद्यालय की छात्राओं की रचनात्मकता को बनाए रखने हेतु ई पत्रिका में संपादकीय कार्य किया । शिक्षिका हाइब्रिड मोड से हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों से पढ़ाई करवाती है, जिससे कक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों को भी लाभ होता है।
21 वी सदी के अनुकूल शिक्षिका विधार्थियों को नए-नए तरीकों से आगे बढ़ाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं, जिसका परिणाम भी अब विद्यालय में दिखने लगा है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इनकी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किए है।
उन्हें जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। इनके विषय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहता है और कई छात्राओं को राज्य स्तर मेरिट में स्थान प्राप्त हुआ है ।
2006 से वे द्वाराहाट क्षेत्र में बालिका सशक्तिकरण हेतु भी बेहतरीन प्रयास कर रही है ,इनकी एक विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है।कई छात्राएं नर्सिंग का कोर्स कर रही है । आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित छात्राओं की मदद कर रही है।
मार्गदर्शक शिक्षिका के रूप में एनसीईआरटी द्वारा भी सोनिका नेगी को सम्मानित किया गया है । शैक्षिक कार्यों के अलावा वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं।
शिक्षा, साहित्य,पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के लिए इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट अनुकरणीय कार्यों हेतु प्रेरक शिक्षिका सोनिका नेगी को शिक्षक दिवस पर से सम्मानित क़िया जा रहा है।