कैची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग द्वारा किराए तय कर दिया गया है जिसमें खैरना से कैची धाम का शटल सेवा का किराया 40 तथा क्वारब से कैंची धाम का 100 रुपया किराया तय किया गया है, वही भवाली से कैंची धाम शटल सेवा का किराया भी 40 रुपये तय किया गया है। वही यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए खैरना तथा गरमपानी में 2 बैरियर बनाये गए है, जिसमे रानीखेत तथा अल्मोड़ा की तरफ से आने वाले वाहनो को खैरना बेरियर में रोक दिया जाएगा, वही बेतालघाट से आने वाले वाहनो को गरमपानी बेरियर में रोक दिया जाएगा। वही सभी यात्रियों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम पहुँचाया जाएगा। वही कोश्या कुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि तय किये गए किराये से अधिक किराया लेने पर वाहन स्वामी तथा चालक पर शक्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं श्रद्धालुओं को रहने व खाने में अधिक भुगतान न करना पड़े इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। होटल व ढाबा स्वामियों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश जारी कर नियमों के पालन का आह्वान किया गया है। श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूले जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार नियमों का पालन करवाए जाने को निरीक्षण भी किया जाएगा। साफ कहा की नियमो के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।