देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को कुमाऊँ वाणी टीम की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।
दो महीने तक पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ चले युद्ध के बाद 26 जुलाई 1999 का वह दिन जब भारतीय सेना के जवानों ने कारगिल की पहाड़ियों को घुसपैठियों के चुंगल से आजाद कराया और ऑपरेशन विजय पूरी तरह से सफल हुआ। इस युद्ध में भारतीय सेना के 500 से अधिक योद्धा शहीद हो गए थे, तथा 1300 से ज्यादा सैनिक घायल हो गए थे। वही युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा भी इस युद्ध में अपने एक घायल साथी को बचाने के दौरान देश के लिए शहीद हो गए थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
![](https://kumaunvani.com/wp-content/uploads/2022/01/KumaunVani_logo_v1.22x.png)