नैनीताल। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रविंद्र नाथ टैगोर के जन्म दिवस के मौके पर रविवार को डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग मैं आयोजित कार्यक्रम के दौरान टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।आगे पढ़ें…
बता दे कि भारतीय संस्कृति को पश्चिमी दुनिया में परिचित कराने का कार्य गुरुदेव ने किया। भारत के 20शताब्दी के सर्वाधिक प्रभावी व्यक्ति के रूप में कवि,लेखक, गीतकार ,निबंधकार,उपन्यासकार चित्रकार रहे वो ।गीतांजलि ,सोनार तारी ,चित्रांगदा उनकी प्रमुख कृति है। शांतिनिकेतन जिससे भगवान का घर भी कहते है उन्ही का दिया हुआ है। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र सिंह बरगली , निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी,डॉक्टर हेम पांडे, डॉक्टर हर्ष चौहान,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हिमानी कार्की सहित मोहित खाती, वर्तिका,गौरव,सहित एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।