मनोरंजन

ब्रिटिश हुकूमत और पहाड़ी लोगो के प्रतिरोध व प्रतिशोध पर आधारित फिल्म गदेरा 10 मई को रिलीज

नैनीताल। निर्माता निर्देशक योगेश वत्स के निर्देशन में  ब्रिटिश हुकूमत और पहाड़ी लोगो के प्रतिरोध और प्रतिशोध पर आधारित फिल्म गदेरा आगामी 10 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने जा रही है।बता दे कि गैदेरा ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौर पर बनने वाली पहली उत्तराखंड की फिल्म हैं। जिसमे ब्रिटिश हुकूमत और पहाड़ी लोगो के प्रतिरोध और प्रतिशोद को दिखाया गया हैं। गैदेरा को इंग्लिश,हिंदी, गढ़वाली और कुमाऊनी भाषा में फिल्माया गया हैं। फिल्म की शूटिंग रामनगर,नैनीताल, हर्षिल,चमोली और पिथौरागढ़ की मनमोहक घाटियों में की गई है। फिल्म में ब्रिटिश और उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों ने काम किया हैं।आगे पढ़े

फिल्म का निर्देशन और पटकथा योगेश वत्स के द्वारा की गई हैं। फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राजकुमार और योगेश वत्स द्वारा मिलकर किया गया हैं।फिल्म शूटिंग के दौरान ही चर्चा का विषय रही विदेशी कलाकारों और शूटिंग को देखने की उत्सुकता ने कुमाऊं और गढ़वाल के लोगो के दिलो में फिल्म को देखने की काफी जिज्ञासा हैं। ख़ासकर उत्तराखण्ड का युवावर्ग फिल्म के पोस्टर और सामग्री को गढ़वाली और कुमाऊनी भाषा में लिखकर शेयर कर रहा हैं।आगे पढ़ें…..

योगेश वत्स ने बताया की उत्तराखण्ड में उनका शूटिंग करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा सरकार के द्वारा शूटिंग की सभी परमिशन और ओपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बहुत करगार हैं। फिल्म निर्माण से पहले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष शूटिंग के जुड़े मुद्दों पर बात हुई थी।जिसके बाद उनको सरकार से काफी मदद भी मिली थी।कहा कि फिल्म में जल,जंगल और पहाड़ के लिए पहाड़ी लोगो का टकराव ब्रिटिश हुकूमत के साथ कैसे रहा और किस तरह से पूर्वजों ने अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकर्तिक संसाधनों को सहेजने का काम किया इस जद्दोजहद को दिखाया गया हैं।फिल्म की शूटिंग सर्द ऋतु में की गई थी और कोरोनाकाल में सभी तरह की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर की गई थी।गैदेरा एक पीरियड फिल्म हैं जो 1912 के आस पास की घटनाओं पर ब्रिटिश गढ़वाल और कुमाऊं पर आधारित हैं । फिल्म में वेशभूषा, बोली और उस कालखंड से जुड़ी वस्तुओं को खूबसूरती से दर्शाया गया हैं।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

फ़िल्म में अभिनेता एडवर्ड क्रिस्टल,यूरोपियन एक्ट्रेस कैटरीना मॉरिस फिल्म में एडवर्ड क्रिस्टल, रैंडी गेटी, एंड्रयू जॉनसन, लियो, कैटरीना मॉरिस के अलावा काफी ब्रिटिश और यूरोपियन कलाकारों सहित अभिनेता एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीष डोभाल, राजेश आर्य,अनिल घिल्डियाल और जागृति डोभाल और देव सिंह गरिया के अलावा सैकड़ों स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया हैं।

To Top

You cannot copy content of this page