भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर सह यूनिवर्सिटी पीएच.डी.अनुसंधान समन्वयक द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन परिसर के निदेशक प्रो. (डॉ0) एम सी लोहानी द्वारा किया गया। हैंडबुक ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग” शीर्षक वाली यह पुस्तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के विषय से संबंधित है। लगभग 300 पन्नो की यह पुस्तक साइंटिफिक इंटरनेशनल पब्लिशिंग हाउस के द्वारा प्रकाशित की गयी है।आगे पढ़ें….
पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए जीईएचयू भीमताल परिसर के निदेशक प्रो. (डॉ0) एम सी लोहानी ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा कि पुस्तक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के छात्रों को तकनीकी योगदान प्रदान करेगी। आईटी क्षेत्र में रुचि लेने वाले इन छात्रों के लिए एआई और एमएल का ज्ञान उनके करियर में अत्यधिक वृद्धि करेगा।विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार बुधनी ने बताया की पुस्तक को एक हैंडबुक के रूप में डिजाइन किया गया है जो की स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रों के लिए उपयोगी है और विशेष रूप से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी -कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के संरचित पाठ्यक्रम को पूरा करता है। पुस्तक में पांच खंड हैं जो एआई और एमएल को पूरी तरह से कवर करते हैं और संदर्भ पुस्तक के रूप में छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी होंगे।आगे पढ़ें…..
ज्ञात हो की, डॉ मौर्य द्वारा लिखित यह तीसरी पुस्तक है | डॉ मौर्य की पिछली पुस्तकों को भी काफी प्रशंसा मिली है, जिससे इस नवीनतम पुस्तक के सफलता की उम्मीद बढ़ती है। डॉ मौर्य लेखक होने क साथ साथ एक वरिष्ठ शोधकर्ता भी हैं, इनकी 80 से ज्यादा शोध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर प्रकाशित हो चुकी है |उनकी इस उपलाब्धि पर विभाग के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी | इस अवसर पर डॉ मुकेश जोशी, डॉ नवीन तिवारी, डॉ जीतेन्द्र चौधरी, डॉ भूपेश रावत, प्रो. जन्मेजय पंत , प्रो. हिमांशु पंत , प्रो. देवेंद्र रौतेला, प्रो. अरुण कुमार राय, प्रो. गोविन्द जेठी, प्रो. प्रवीण जोशी , डॉ फरहा खान आदि मौजूद रहे।
हैंडबुक ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग किताब का विमोचन
By
Posted on