नैनीताल। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका काफी सजग हो चुकी है,पहले के मुताबिक अब नगर में सफाई व्यवस्था काफी हद तक बेहतर हो चुकी है।अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल स्वयं सफाई व्यवस्था पर हर रोज नजर रख रहे हैं,और गंदगी करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। नगर में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके लिए पालिका द्वारा अब सभी वार्डों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है,जिनका काम अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सहित कर्मचारियों पर नजर रखना होगा।वहीं बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद झील में समाए कूड़े को शनिवार को पालिका की टीम द्वारा एकत्र किया गया। बता दे कि बरसात के दौरान नालों के जरिए झील में काफी संख्या में कूड़ा एकत्र हो जाता है जिसको लेकर अब पालिका ने टीम भी गठित कर दी है।आगे पढ़ें
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि सफाई व्यवस्था और बेहतर हो इसके लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। कहा कि मानसून सीजन के मद्देनजर नालों के जरिए झील में समाने वाले कूड़े को एकत्र करने के लिए भी टीम गठित कर दी गई है।और इसके लिए नाव संचालकों का सहयोग भी लिया जा रहा है।तथा सभी बोर्ड स्टैंडों पर कूड़ेदान लगाए गए हैं,और नाव संचालकों को भी कूड़ेदान दिए गए हैं, उसके बावजूद अगर किसी भी वोट स्टैंड पर गंदगी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।