कुमाऊँ

कारगिल शौर्य दिवस पर राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में शहीदों को किया गया याद

कारगिल युद्ध के वीर नायकों के सम्मान में बुधवार को राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ललन प्रसाद वर्मा ने भारतीय सेना के अभूतपूर्व रण कौशल एवं पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक विजय की  विस्तार से जानकारी दी। कारगिल युद्ध से पूर्व के घटनाक्रम युद्ध की शुरुआत,युद्ध के कारण एवं कारगिल युद्ध के परमवीर चक्र विजताओ की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई तथा ऑपरेशन विजय 1999 के दौरान भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस एवं सर्वोच्च बलिदान को नमन किया गया। इस दौरान प्रो.अनुपमा तिवारी,डॉ. मंजरी जोशी,डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. ईशान गैरोला ,डॉ. खीमराज जोशी ,प्रवीण बोरा ,विनोद रतन ,हेमंत मनराल ,रमेश राम सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर
To Top

You cannot copy content of this page