नैनीताल। रविवार को शहर के व्यस्ततम पर्यटन स्थल पंत पार्क मे पालिककर्मियों की टीम मुस्तैद रहने से पंत पार्क मे 3 बजे से पूर्व एक भी फड़-खोखा नजर नहीं आया। शनिवार अतिक्रमण के खिलाफ पालिका प्रशासन की गठित की गई टीम माल रोड सहित पंत पार्क के चप्पे चप्पे मे डटी रही। जिससे फड़ कारोबारी खोखे फड़ सजाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। वही टीम द्वारा लाइसेंस सत्यापन की कार्यवाही के चलते बाहरी क्षेत्रों से आये लोग भी नदारद रहे। फेरी लगाकर कैंडी-पापड़ बेचने वाले लोग भी पालिका से आंख चुराते नजर आए। टीम मे प्रभारी टीम अधीक्षक सुनील खोलिया, टीम प्रभारी धर्मेश प्रसाद, डीप राज, विक्की सिलेनान, विकास टांक, शनि कुमार, मोहित बिनवाल सहित अन्य पालिककर्मी मौजूद थे।
मुस्तैद रहे पालिककर्मी, समय से पूर्व नहीं लगने दिए फड़
By
Posted on