नैनीताल। रामसेवक सभा धर्मिक कार्यो के साथ साथ अब सामाजिक कार्यो में भी भागीदारी करने लगा है। यज्ञोपवीत के बाद अब सभा द्वारा सामूहिक विवाह की भी शुरुवात कर दी है। सोमवार को सभा प्रांगण में लक्ष्मी कुटीर निवासी ज्योति अधिकारी की पुत्री चित्रा अधिकारी का महिला संगीत का आयोजन किया गया।और मंगलवार को घोड़ाखाल मंदिर में चित्रा की शादी होगी।जिसके बाद आने वाली 11 मई को भी नगर की ही एक ओर लड़कीं के महिला संगीत व सभा प्रांगण में शादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।आगे पढ़ें…..
सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि रामसेवक सभा द्वारा एक नई शुरुआत की है जिसकी लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे है।कहा कि इस वर्ष सभा द्वारा केवल दो ही शादी कराई जा रही है।लेकिन अगले वर्ष से अक्षय तृतीया के मौके पर विशाल रूप से सामूहिक विवाह का आयोजन होगा जिसके लिए कोई भी जरूरतमंद परिवार आवेदन कर सकता है।इस दौरान सभा अध्यक्ष मनोज साह,अशोक साह, विमल चौधरी,भुवन बिष्ट,कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।