धर्म-संस्कृति

नारद मोह के साथ रामलीला का सुभारम्भ, गरमपानी में पहली बार महिलाओ द्वारा किया जा रहा है अभिनय

गरमपानी- गरमपानी खैरना में श्री रामलीला कमेटी द्वारा गरमपानी में इस वर्ष बड़ी धूमधाम से रामलीला का मंचन का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष गरमपानी में महिलाओ द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमे आधे से अधिक पत्रों में महिलाओं द्वारा अभिनय किया जा रहा है

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार तथा प्रयाग जोशी, राजेन्द्र सती मौजूद रहे, रामलीला मंचन का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने किया। चौकी प्रभारी ने भगवान राम के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया। 

जिसमें प्रथम दृश्य नटी सूत्रधार के साथ रामलीला मंचन का प्रारंभ किया गया, वही इस दौरान कपिल तिवारी द्वारा नारद मोह का सुन्दर अभिनय किया गया, रावण का पात्र पंकज पंत, नटी का पात्र भावना जंतवाल, शंकर के पात्र माही तिवारी तथा नारद कपिल तिवारी, कुंभकरण ललित बिष्ट, विभिषण की भूमिका कैलाश नेगी ने निभाई। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष भुवन त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जिंप सदस्य अंकित साह, त्रिभुवन पाठक, देवेश त्रिपाठी,रमेश तिवारी, मोहन मूर्ति,चंदन नैनवाल, मनोज त्रिपाठी, नीतू परिहार, प्रियांशी साह, बबिता परिहार, अंजली राठौर, पूर्वी जोशी, माही तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page