कुमाऊँ

रामगढ़ ग्राम सभा चापड़ बैरोली में गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत, मवेशियों सहित गाय बैलो को बना चुका है शिकार, वन विभाग कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार

नैनीताल। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।जिसके चलते लोगो में डर का माहौल बना हुआ।

भीमताल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में भी गुलदार के आतंक से लोग भयभीत है।वही बीते दो सप्ताह से रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा चापड़ बैरोली में भी गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है।गुलदार मवेशियों सहित गाय व बैलो को अपना शिकार बना चुका है जिसके चलते लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग इस पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा:खंस्यु में ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई ग्रामीणों में भारी रोष:देखे वीडियो

स्थानीय निवासी जीवन सिंह जीना ने बताया कि बीते 15 दिनों में गुलदार उनकी दो बकरी,दो बैल व गाय को अपना शिकार बना चुका है वही बीते रोज फिर से एक बार गुलदार ने एक गाय को मार डाला। कहा कि ग्रामीण कई बार वन विभाग को गुलदार से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं। गांव में लगभग 70 परिवार रहते हैं और अब गुलदार के आतंक से सभी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

To Top

You cannot copy content of this page