क्राइम

रामगढ़ हली निवासी गोपाल सिंह हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार एक लाख बीस हजार की चपत


नैनीताल। ऑनलाइन ठगों के जाल में आए दिन लोग फस कर अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई लुटा दे रहे है।ताजा मामला नैनीताल जनपद के रामगढ़ ब्लॉक से आया है जिसमें युवक 120631रुपए की ठगी का शिकार हो चुका है।
रामगढ़ के हल्ली निवासी गोपाल सिंह दिल्ली में नौकरी करता है। दिल्ली में दो साल से सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करता था।  छुट्टी में गांव आया तो गांव के ही दोस्त मनोज ने ऑनलाइन मोबाइल मंगाया मोबाइल खरीदने व किश्त का स्टेटमेंट जब एसएमएस व ईमेल से नहीं मिल रहा था तो उसने गूगल सर्च किया। 17 फरवरी को उसने अपने मोबाइल से गूगल सर्च किया तो उसमें आये नंबर से जानकारी चाही। उस नंबर से उस व्यक्ति ने फोन कर लिंक भेजकर एक एप  डाउनलोड करने को कहा तो उंसने कर दिया। जब उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी तो गोपाल ने दे दी। जिसके बाद चंद मिनटों में ही क्रेडिट कार्ड से एक लाख 20 हजार  631 रुपये उड़ा लिए। क्रेडिट कार्ड से सब पैसे खर्च होने के बाद एसएमएस प्राप्त हुआ तब ठगी का एहसास हुआ। गोपाल ने अब पुलिस को शिकायत पत्र देकर रकम दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर
To Top

You cannot copy content of this page