नैनीताल। सुराज सेवा दल के सदस्यों व चुंगी संचालकों के बीच चुंगी देने को लेकर विवाद हो गया हालांकि अंत में समझौते के बाद मामला शांत हो गया।
शुक्रवार को सुराज सेवा दल के करीब 40 सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन देने पहुंचे थे जिसके बाद वे लोग मल्लीताल क्षेत्र की ओर जा रहे थे, कि तभी तल्लीताल चुंगी के पास दोनो में विवाद हो गया,हालांकि काफी देर तक चुंगी संचालकों व स्वराज दल के सदस्यों के बीच बहस होती रही। लेकिन अंत में दोनों के बीच समझौता हो गया।
सूरज दल के रमेश जोशी ने चुंगी संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि,चुंगी में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा उनके साथ चुंगी को लेकर दुर्व्यवहार किया गया साथ ही उन्होंने चुंगी संचालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है।