निकाली विधायक व कार्यकर्ताओं ने रैली, विधायक ने कहा समस्याओं का निराकरण करना है प्रथम उद्देश्य
गरमपानी- विधायक बनने के बाद प्रथम बार नैनीताल विधायक सरिता आर्य जनता व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए क्षेत्र ने पहुंची। इस दौरान विधायक व कार्यकर्ताओं ने 25 किमी तक रैली निकाल कर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
शनिवार को गरमपानी मण्डल अध्यक्ष रमेश सुयाल की अध्यक्षता और सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विधायक सरिता आर्य का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक सरिता आर्य का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओ द्वारा गरमपानी बाजार से छड़ा, लोहली, चमडिया, जौरासी, मनरसा, गंगरकोट, सुयालबड़ी, नैनीपुल, चोपड़ा, क्वारब, मोना तक रैली निकाली। इसी के साथ सभी क्षेत्रों ने ग्रामीणों व महिलाओं से मुलाकात कर भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने कहा कि उनको रामगढ तथा बेतालघाट ब्लॉक के ग्रामीणों से सोच से ज्यादा प्यार मिला है जिसका वह उम्र भर आभारी रहेगी, वही क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण प्रमुखता से करेगी, उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी समस्या उनको व्यक्तिगत रूप से फ़ोन के माध्यम से बता सकता है जिसका निराकरण करना उनका पहला उद्देश्य होगा,
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रमेश सुयाल, उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, पुरन लाल साह, मदन मेहरा, प्रधान कैलाश बधानी, अनिल बुढलाकोटी, दामोदर जोशी, कमलेश जलाल, कमल बधानी, नीरज जलाल, संजय बिष्ट, भैरव नैनवाल इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।