नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में 25 जनवरी से 30 जनवरी तक नगर में तीन लोगों का निधन हो चुका है। 25 जनवरी को पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के पिता का निधन हुआ तो वही 26 जनवरी को नगर के ताल चैनल के 43 वर्षीय दीपक बिष्ट का ह्रदयघात से निधन हो गया वहीं सोमवार देर शाम हृदयाघात से ही आवागढ़ वार्ड 13 के 32 वर्षीय युवा सभासद व पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजू टांक का भी निधन हो गया। उनके निधन की खबर के बाद नगर पालिका सहित पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आगे पढ़ें
परिजनों के मुताबिक सोमवार दोपहर पेट में गैस की दिक्कत हुई तो वे खुद ही बीड़ी पांडे अस्पताल चेकअप कराने गया था। और अस्पताल में ही ह्रदयघात से निधन हो गया।आगे पढ़ें
डॉ. एमएस दुग्ताल के अनुसार गैस की शिकायत लेकर पहूंचे राजू को उपचार दिया गया तो वे ठीक महससू करने लगे थे और अस्पताल परिसर में ही टहलने लगे थे।फिर कुछ देर बाद दुबारा से सीने में दर्द हुआ तो फिर उनका ईसीजी किया गया और इसी दौरान हृदयघात से उनकी मौत हो गयी।आगे पढ़ें
बता दे की बीते 13 माह पूर्व ही राजू टांक की शादी हुई थी और तीन माह पूर्व ही वे पिता बने थे। वे अपने पीछे अपनी पत्नी रूपा नेगी, तीन माह का बेटा, छोटा भाई विकास टांक व उसकी पत्नी, बहन सीमा सहित चचेरा बड़ा भाई भाभी व भतीजे को रोता विलखता छोड़ गया। दो वर्ष पूर्व ही उनके पिता का निधन हुवा था। राजू टांक का मंगलवार को पाइंस में अंतिम संस्कार किया जाएगा।आगे पढ़ें
उनके निधन पर विधायक सरिता आर्य नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, नगरपालिका सभासदों,कर्मचारियों व नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।