धर्म-संस्कृति

राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो

नैनीताल। मां नंदा देवी महोत्सव के तहत बुधवार को अष्टमी के मौके पर सुबह चार बजे से ही दूर-दूर से हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने घंटो लंबी लाइन में इंतजार कर मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए। बता दे कि मंगलवार को सेवा समिति भवन में कलाकारों द्वारा कदली वृक्ष से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया गया।जिसके बाद मूर्तियों को नयना देवी मंदिर में रखा गया जहां पर ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए रख दिया गया।आगे पढ़ें कार्यक्रम….

नंदा देवी महोत्सव 2024 के कार्यक्रम।गुरुवार नवमी को देवी पूजन श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन, कन्या पूजन महा भंडार,पंच आरती व प्रसाद वितरण देवी पूजन देवी भोग। शुक्रवार दशमी देवी पूजन श्री नंदा चालीसा भजन कार्यक्रम पंच आरती प्रसाद वितरण नैनी झील में दीपदान देवी पूजन व देवी भोग। शनिवार एकादशी देवी पूजन सुंदरकांड पंच आरती देवी पूजन देवी भोग। रविवार द्वादशी को सुबह देवी पूजन देवी भोग और अंत में शोभा यात्रा के बाद शाम को नैनी झील में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की राजनीति सबसे निम्न स्तर की:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य
To Top

You cannot copy content of this page