उत्तराखंड में बारिश का कहर अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है जगह-जगह भूस्खलन के साथ-साथ कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो चुके हैं।लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो चुके है। हालांकि अभी तक किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है। वही बीते रोज उत्तरकाशी जनपद के रोल में तेज बारिश का कहर देखने को मिला जिसके चलते हैं कुमोला नदी उफान पर आ गई और नदी के चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें बह गई साथ ही पीएनबी के 24 लाख से भरा हुआ एटीएम सहित दो ज्वेलरी की दुकानें बारिश में बह गई। गनीमत रही कि दौरान किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ।
पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख डाले गए थे लेकिन जब एटीएम पानी के तेज बहाव में बह गया उस वक्त एटीएम में कितना पैसा था इसकी जांच की जा रही है।