राजनीति

राहुल जोशी ने छोड़ा यूकेडी का साथ थामा कांग्रेस का हाथ

भीमताल। पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष,भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी,यूकेडी से विधानसभा प्रत्याशी रहे एडवोकेट राहुल जोशी ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं हल्द्वानी  विधायक सुमित हृदयेश की मौजूदगी में सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।आगे पढ़ें…….

बता दे कि भीमताल विधानसभा में राहुल ने समाज सेवा के जरिये अपनी अलग पहचान बना रखी है।जिसके चलते बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनको जनता का अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ था,उनका कांग्रेस में शामिल होने से जहां यूकेडी को नुकसान हुआ है तो वही भविष्य में कांग्रेस को भीमताल विधानसभा से मजबूती मिलेगी।उनके द्वारा विधानसभा में छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है,तो वहीं महिलाओं को भी सिलाई प्रशिक्षण के जरिए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य,भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी,भीमताल नगरपालिका के अध्यक्ष दीपू चनौतिया,भीमताल नगर अध्यक्ष डी के डालाकोटि,पीसीसी सदस्य केदार पलड़िया, राकेश बृजवासीजी, सौरभ रौतेला,के डी रुवाली, सौरभ भट्ट, सतीश टम्टा, कुमुद बृजवासी, कुंदन नयाल आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page