
भीमताल।शनिवार को भाजपा ने भीमताल मंडल में मंडल अध्यक्ष कमला आर्य की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूप-रेखा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान जिला मंत्रों योगेश रजवार द्वारा आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी। वही ज़िला सह-संयोजक (सेवा पखवाड़ा) योगेश रजवार द्वारा राहुल जोशी को सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक तथा अखिलेश सेमवाल और मंजु जोशी को सह संयोजक नियुक्त किया गया।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
