क्राइम

क्वारब चौकी इंचार्ज ने हाईवे में चलाया सघन चेकिंग अभियान, बिना मास्क के किए चालान

गरमपानी/क्वारब: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है तो वहीं पुलिस विभाग द्वारा भी कोविड गाइडलाइन का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में क्वारब चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र टम्टा ने भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के 7 लोगों के चालान किए वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी।

चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र टम्टा ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक और यात्री मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र टम्टा ने बताया कि एमबी एक्ट के तहत 3 व बिना मास्क पहने 7 लोगों के चालान किए। साथ ही उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप

इस दौरान कांस्टेबल आनंद राणा, नंदन भाकुनी, गोपाल बिष्ट, प्रेम कुमार मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page