गरमपानी। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को प्रदेश सह प्रभारी और संगठन सचिव हेम आर्य के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गरम पानी तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया।
हेम आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर धोखा किया जा रहा है।बार बार परीक्षाओं में हो रही धांधली से हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हेम आर्य ने कहा कि 8 जनवरी को आयोजित परीक्षा को निरस्त कर 12 फरवरी को दोबारा से परीक्षा की तिथि घोषित की है,ऐसे में उन हजारो युवाओं को मनोबल काफी गिर गया है जो 8 जनवरी को आयोजित परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके थे।और अपने सुनहरे भविष्य के सपने भी देखने लगे थे।मगर फिर से एक और हाकम सिंह ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया। कहा कि पेपर लीक होने की आशंका परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में हमेशा बनी रहती है,जिसके चलते अब युवाओं का मनोबल गिरने लगा है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी गरमपानी मण्डल अध्यक्ष गोविन्द रावत, बेतालघाट मण्डल अध्यक्ष मनोज बधोरी, एस. सी. अध्यक्ष गोविन्द कुमार आर्या, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता देवी, महिला महामंत्री जिवंति देवी, बिपिन बधानी,उपाध्यक्ष चन्दन कीरोला, सचिव चन्दन रौतेला,उपाध्यक्ष मान सिंह नेगी, उपाध्यक्ष ललित आर्या,मंत्री पीताम्बर पाण्डे,,मंत्री देवेंद्र बरगली,उपाध्यक्ष किशोर कुमार आर्या,जीवन जलालजी खीम सिंह भंडारी,हीरा सिंह रमोला,गोविन्द कुमार,संतोष कुमार,महिला संतोषी,बेतालघाट मण्डल युवा अध्यक्ष जगत सिंह,बेतालघाट मण्डल महामंत्री संकर लाल चौधरी आदि मौजूद रहे।