नैनीताल। पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश वासियों को बधाई देते हुए एक कुमाऊनी देश भक्ति गीत सुनाया।उन्होंने कहा कि तिरंगा से बढ़कर कुछ और हमारी शान नहीं भारतीय होने के अलावा हमारी कोई पहचान नहीं।सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और देश के अमर शहीदों को इस पावन पर्व पर नमन करते हुए कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं एक शहीद परिवार से हूं। पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा अपने ताऊजी अमर शहीद वीर सैनिक नन्दन सिंह बिष्ट के ऊपर एक कुमाऊनी देशभक्ति गीत भारत मुकुट हिमालय स्वयं तैयार किया और गाया है और सभी भारतवासियों से आशा की है कि इस गाने को और देशभक्ति गीतों की तरह बहुत प्यार करेंगे और शेयर करेंगे ताकि भारत के हर नागरिक तक यह गीत पहुंच सके। भारत मुकुट हिमालय नामक इस गीत का परिचय हेमन्त बिष्ट जी द्वारा किया गया है और के जे एस म्यूजिक एंड रिकॉर्ड्स का संगीत है।सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से यह गीत इस स्कूल की प्रधानाचार्या कर्नल डॉक्टर स्मिता मिश्रा के हाथों देश को समर्पित किया गया है जिसे यूं ट्यूब चैनल सुरेन्द्र बिष्ट एस आई में देखा जा सकता है।इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी सहित जिलाधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट के कुमाउंनी देश भक्ति गीत पर झूमे लोग
By
Posted on