राजनीति

जनप्रतिनिधियों ने की सरियाताल में साहसिक गतिविधि जिप लाइन के संचालन को निरस्त करने की मांग

नैनीताल। खुर्पाताल के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों ने सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए सरियातल में हरीश बिष्ट द्वारा संचालित साहसिक गतिविधि जिप लाइन के संचालन को निरस्त करने की मांग की है।आगे पढ़ें क्यों किया है विरोध…..

ज्ञापम के अनुसार ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा हरीश बिष्ट को जिप लाइन के संचालन की अनुमति दे दी गयी।वही संबंधित द्वारा बीते रात यहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा था।सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा मौके पर पंहुचकर अवैध निर्माण को रुकवाया गया।जबकि जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा स्वीकृत पत्र के विंदु संख्या तीन में स्पष्ठ उल्लेख है कि अगर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो द्वारा संचालन का विरोध किया जाता है तो संबंधित का संचालन अपने आप ही निरस्त माना जाएगा।इसलिए हरीश बिष्ट के संचालन की अनुमति को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए।अन्यथा ग्रामीणों का रोष और बढ़ सकता है।आगे पढ़ें किसने किसने किया है विरोध…..

यह भी पढ़ें 👉  देव्रभूमि में दानव:लता बिष्ट चढ़ी दहेज की बलि परजिनों ने कुमाउं आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

ज्ञापन में खुर्पाताल ग्राम प्रधान मोहनी कनवाल,जिला पंचायत सदस्य लेखा भट्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य खुर्पाताल विक्की, लक्ष्मण सिंह,विमल सिंह कनवाल,गणेश सिंह, हरीश सिंह,शेर सिंह, दीवान सिंह,प्रेम बल्लभ,करन सिंह, संजय कुमार,जितेंद्र,मनोज सिंह चंदन सिंह,लक्ष्मण सिंह,तारा कनवाल,दयाल कनवाल,दीपू कनवाल,रोहित कनवाल,प्रेमा देवी,मनीषा देवी,मनमोहन कनवाल,दिनेश कनवाल,दीपक बिष्ट आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।

To Top

You cannot copy content of this page