चुनाव

जनता का मत सर्वोपरि निर्दलिय प्रत्याशी लाखन नेगी


भीमताल। बीते रोज हुई मतगणना के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भीमताल विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है।
वही भीमताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक दर्द भरी के बाद निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी तीसरे नंबर पर रहे जिसके बाद आज उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा को जीत की शुभकामनाएं दी तथा भीमताल विधानसभा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का मत सर्वोपरि है, और उनको भीमताल की जनता का भरपूर समर्थन भी मिला है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी विधानसभा की जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और अपने स्तर से लोगों की हर संभव मदद करेंगे।
बता दें कि लाखन सिंह नेगी बीते पांच वर्षों से भीमताल विधानसभा में एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि होने का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उनके द्वारा निजी खर्चे से कोरोना के दौरान लोगों की मदद की गई तथा ऐसे-ऐसे गांव तक सड़क पहुंचा दी जहां की ग्रामीणों का सड़क मार्ग का सपना मात्र सपना ही था,लेकिन नेगी द्वारा ग्रामीणों के उन सपनों को भी साकार कर दिखाया है। वही महामारी वह आपदा के दौरान भी उन्होंने अपने निजी खर्चे से हजारों लोगों की मदद की है, वही बीते दिनों क्षेत्र में हुई बर्फबारी से कई सड़क मार्ग बाधित हो चुके थे इस दौरान भी लाखन नेगी ने एक जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए बंद सड़कों पर यातायात सुचारू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना
To Top

You cannot copy content of this page