नैनीताल। नगर के नारायण नगर क्षेत्र में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में रविवार को नारायण नगर क्षेत्र में स्थानीय सभासद भगवत सिंह रावत के नेतृत्व में एक बैठक की गयी, तथा क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट नहीं लगाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।आगे पढ़ें
सभासद भगवत रावत ने कहा कि बीते दो फरवरी को प्रशासन व पालिका की टीम द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ एक बैठक की गई थी, जिसमें कहा गया था कि क्षेत्रवासियों की सहमति के बाद ही नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जाएगा,लेकिन पालिका प्रशासन बिना ग्रामीणों के सहमति के ही कूड़ा निस्तारण प्लांट के टेंडर करने जा रही है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जबरदस्ती क्षेत्र में प्लांट लगाया जाता है तो क्षेत्रवासी आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान रमेश चंद्रा, विक्रम सिंह,पूरन चंद्र,रिया चंद्रा, गीता देवी,आशीष,हरीश,नवीन,विमला,भगवतीआबिद अली आदि मौजूद रहे।