नैनीताल: रविवार को अटल उत्कृष्ट राष्ट्रीय इंटर कॉलेज ओखलकांडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद नैनीताल का सात दिवसीय प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया । शिविर में जिले भर के सभी खंडों एवं नगरों के शिक्षार्थियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद नैनीताल का इस वर्ष का प्राथमिक शिक्षा वर्ग सुदूर ब्लॉक ओखल कांडा के राजकीय इंटर कॉलेज में 2 जनवरी से आयोजित किया गया था। शिविर में शिक्षार्थियों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया एवं शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ मातृभूमि की रक्षा एवं उसे परम वैभवशाली बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न करने का संकल्प लिया गया ।
वहीं वर्ग के मुख्य शिक्षक के रूप में अधिवक्ता डॉक्टर दीपचंद्र रिखाडी ने बताया की विषम परिस्थितियों में भी हमें कैसे जीना है यह संघ के कार्यक्रमों से ही सीखा जा सकता है । जिले भर के सभी शिक्षार्थियों ने अत्यधिक ठंड के मौसम के बावजूद पूर्ण मनोयोग से यह प्रशिक्षण प्राप्त किया और व्यक्तित्व निर्माण का कौशल भी प्राप्त किया।
साथ ही दीक्षांत समारोह में बोलते हुए वर्ग कार्यवाह उत्तम सिंह नयाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्राप्त प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतार कर भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
वर्ग में वर्ग अधिकारी डॉ हेम चंद्र पांडे, वर्ग कार्यवाह उत्तम सिंह नयाल , वर्ग सह कार्यवाह रमेश जीना, विभाग शारीरिक प्रमुख मदन, पालक राजेंद्र सिंह , वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख हेमचंद्र सुयाल , जिला प्रचारक कमल , बौद्धिक प्रमुख राजकुमार समेत 125 स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।