कुमाऊँ

जीजीआईसी में थर्टी फस्ट पर प्रस्तावित पार्किंग का निवर्तमान सभासद रौतेला ने किया विरोध

नैनीताल। नगर में पार्किंग की समस्या को लेकर थर्टी फस्ट पर प्रशासन द्वारा जीजीआईसी के मैदान को पार्किंग के लिए उपयोग में लाये जाने के प्रस्ताव पर निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला ने अपना विरोध दर्ज करते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार सरकारी स्कूल वैसे ही अपने अस्तित्व को खोते जा रहे हैं, ऐसे में इन स्कूलों को सुविधा देने की जरूरत है, ना कि उनकी भूमि पर पार्किंग बनाए जाने की। इसलिए स्कूल के मैदान को खेल मैदान के तौर पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए उसमें पार्किंग जैसी कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  देव्रभूमि में दानव:लता बिष्ट चढ़ी दहेज की बलि परजिनों ने कुमाउं आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
To Top

You cannot copy content of this page